भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र की मोदी सरकार की ओर से आज संसद में पेश किए गए बजट को छलावा और जुमला बताते हुए कहा कि इससे साफ हो गया है कि अब यह सरकार जनता को अच्छे दिन नहीं दिखा पाएगी।
कमलनाथ ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पिछले वर्षों की तरह मोदी सरकार का यह बजट छलावा साबित होगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि आज का बजट जनता को राहत प्रदान करने वाला होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जिस तरह से सरकार ने पिछले बजट में अच्छे दिन नहीं दिखाए, अब मौजूदा सरकार के अंतिम बजट से ये उम्मीद पूरी तरह समाप्त हो गयी हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बजट को पूरी तरह आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी घोषणाओं से परिपूर्ण बताते हुए कहा कि इसकी अनेक घोषणाएं चुनावी फायदे के लिए हैं। किसान, मजदूर, गरीब और गौमाता की याद भी केंद्र सरकार को अब आने लगी है। इन वर्गों को पहले खूब छला गया। बजट में किसानों को कर्जे से उबारने, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने, नोटबंदी और जीएसटी से तबाह हुए व्यापारियों को राहत प्रदान करने के कोई उपाय नहीं किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए घोषित राहत ऊंट के मुंह में जीरा साबित होगी।