Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kamal Nath launches Youth Swabhiman Yojana - मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना की शुरुआत - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना की शुरुआत

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना की शुरुआत

0
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना की शुरुआत
Kamal Nath launches Youth Swabhiman Yojana
Kamal Nath launches Youth Swabhiman Yojana
Kamal Nath launches Youth Swabhiman Yojana

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिये सरकार विकास का एक नया नक्शा तैयार करेगी, जिसमें कृषि के विकास के साथ-साथ नौजवानों को रोजगार देने के सुनिश्चित प्रयास होंगे।

कमलनाथ आज राजधानी भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में देश की पहली मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना में युवा हितग्राहियों को 100 दिन रोजगार के प्रमाण पत्र वितरित कर रहे थे। इस मौके पर भोपाल के प्रभारी एवं सहकारिता तथा सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, महापौर आलोक शर्मा उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार की है। अगर किसानों द्वारा उत्पादित उपज का वाजिब दाम नहीं दिला सके तो हम अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं ला सकते। किसानों की अगर क्रय शक्ति नहीं होगी तो अन्य व्यावसायिक गतिविधियों पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा और प्रदेश का विकास बाधित होगा। हम किसानों को ताकत देने के लिये अाज से कर्जमाफी की शुरूआत करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दूसरी बड़ी चुनौती नौजवानों को रोजगार देने की है। आज का नौजवान संचार संसाधनों से लैस है उसे कोई ठेका या कमीशन नहीं, रोजगार चाहिए। इसके लिये प्रदेश में निवेश की व्यापक संभावनाओं को तलाश रहे हैं। युवा स्वाभिमान योजना इस दिशा में प्रयास है। 100 दिन में चार हजार रूपये प्रतिमाह नौजवानों को उपलब्ध करायेंगे साथ ही उन्हें प्रशिक्षण भी देंगे ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके।

श्री कमलनाथ ने कहा कि नई सरकार में अपने वचन-पत्र को पूरा करने के लिये सुनियोजित तरीके से प्रयास शुरू कर दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम नारे लगाकर, पोस्टर, होर्डिंग की राजनीति पर विश्वास नहीं करते। मेक इन इंडिया, स्टेण्डअप इंडिया, डिजीटल इंडिया का दावा भी नहीं करते, लेकिन इस दिशा में काम करके दिखायेंगे।

जनसंपर्क एवं विधि विधायी मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पद संभालते ही 52 दिन में 26 वचन पूरे कर दिये हैं। युवा स्वाभिमान योजना पूरे देश में पहली ऐसी योजना है जो बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये बनायी गयी है। सरकार का एक ही संकल्प है कि प्रदेश का कोई भी युवा-युवती बेरोजगार ना रहे।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि बेरोजगारों को सक्षम बनाने के साथ ही उन्हें 100 दिन में आर्थिक सहयोग करने की मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना एक मील का पत्थर बनेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की यह सोच है कि हमारे प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि 10 दिन में प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक नौजवानों ने योजना में पंजीयन करवाया है। नगरीय‍ विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा में जो विकास मॉडल लागू किया है वही अब पूरे प्रदेश में लागू होगा।

मुख्यमंत्री ने योजना की शुरूआत करते हुये भोपाल के 12 युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। जिन्हें कम्प्यूटर रिपेयरिंग, हेल्थ जीडी असिस्‍टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जनरल ड्यूटी, कार्यालय सहायक, हेयर स्टाईल, इलेक्ट्रिशयन, इलेक्ट्रानिक आदि के क्षेत्र में काम मिलेगा। साथ ही उन्हें विभिन्न विधाओं में उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी मौके पर मुख्यमंत्री ने एम.पी. नगर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग व्यवस्था के उद्घाटन के साथ ही स्मार्ट बिन्स, ट्रांसफर स्टेशन तथा वेक्यूम रोड स्वीपिंग मशीन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।