Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kamal Nath reach Raj Bhavan and claim to form new government - कमलनाथ राजभवन पहुंच कर नयी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal कमलनाथ राजभवन पहुंच कर नयी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

कमलनाथ राजभवन पहुंच कर नयी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

0
कमलनाथ राजभवन पहुंच कर नयी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे
Kamal Nath reach Raj Bhavan and claim to form new government
Kamal Nath reach Raj Bhavan and claim to form new government

भोपाल । मध्यप्रदेश में पंद्रह वर्षों बाद कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता साफ होने के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कुछ ही देर में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष पार्टी की सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने बताया कि राज्यपाल ने कांग्रेस नेताओं को मिलने के लिए दोपहर बारह बजे राजभवन बुलाया है। कमलनाथ के साथ ही वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा भी राजभवन पहुंचेंगे।

कांग्रेस ने 114 सीट हासिल की हैं और बसपा के दो विधायकों ने भी उन्हें समर्थन देने की घोषणा की है। इस तरह बहुमत के लिए आवश्यक 116 का आकड़ा कांग्रेस ने हासिल कर लिया है। हालाकि श्रीमती ओझा ने कहा कि बसपा के अलावा चार निर्दलीय और एक सपा विधायक भी उनके साथ हैं।

कमलनाथ ने आज शाम चार बजे यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक भी बुलायी है। इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में वरिष्ठ नेता ए के एंटोनी भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर चर्चा होगी।

वहीं कांग्रेस के सभी नेता यहां श्यामला हिल्स स्थित श्री कमलनाथ के निवास पर जुट गए हैं और वहां से राजभवन के लिए रवाना होंगे। इस बीच आज राजधानी भोपाल के साथ ही पूरे प्रदेश में कांग्रेस के समर्थक जमकर खुशियां मना रहे हैं। हालाकि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय और अन्य स्थानों पर जश्न मनाने का दौर कल देर शाम से ही शुरू हो गया था, जब रूझानों में कांग्रेस आगे चल रही थी। जगह जगह पटाखे फोड़े गए और मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनायी गयीं। युवा जगह जगह वाहन रैली निकाल रहे हैं।