भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि भोपाल में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में सरकार की आरोपी को एक महीने के भीतर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश रहेगी और ऐसी घटनाएं रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
कमलनाथ ने आज विधानसभा में विधायक पद की शपथ ग्रहण करने के बाद विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि भोपाल सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर हुई मासूमों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बेहद दुखद और निंदनीय हैं। भोपाल की घटना का आरोपी पकड़ा गया है। अगले 48 घंटे में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। कोशिश होगी कि एक महीने के अंदर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे मामलों में किसी को बख़्शा नहीं जायेगा। राजधानी भोपाल में कल सुबह एक बच्ची का नाले से शव बरामद हुआ था। बच्ची शनिवार रात से गायब थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म और बाद में हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। मामले का आरोपी आज सुबह खंडवा जिले से पकड़ा गया है।