Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kamal Nath says Congress has kept promise treasure despite being empty - कांग्रेस ने खजाना खाली होने के बावजूद निभाया वचन: कमलनाथ - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Chhindwara कांग्रेस ने खजाना खाली होने के बावजूद निभाया वचन: कमलनाथ

कांग्रेस ने खजाना खाली होने के बावजूद निभाया वचन: कमलनाथ

0
कांग्रेस ने खजाना खाली होने के बावजूद निभाया वचन: कमलनाथ
Kamal Nath says Congress has kept promise treasure despite being empty
Kamal Nath says Congress has kept promise treasure despite being empty
Kamal Nath says Congress has kept promise treasure despite being empty

छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्जमाफी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि कांग्रेस सरकार ने खाली खजाना होने के बावजूद किसानों और युवाओं से किए वचन निभाए हैं।

कमलनाथ ने जिले के बटकाखापा, देलाखारी, छिंदी रामपुर और नांदनवाडी ग्रामों में जन सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा सरकार ने खजाना खाली कर दिया था, लेकिन किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगार युवाओ को दिया वचन निभाना था। भाजपा नेता इस मुद्दे पर हंस रहे थे, उन्हें लग रहा था कि कमलनाथ कैसे किसानो का कर्ज माफ करेंगे। कैसे युवाओ को रोजगार देंगे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने जो वचन दिया था, उसे निभाकर किसान और बेरोजगारों का सम्मान रखा।

इस मौके पर कमलनाथ ने छिंदवाडा का जिम्मेदारी अपने पुत्र नकुलनाथ को सौपते हुए कहा कि उन्होंने पिछले चालीस सालों से यहां की जनता की सेवा की है। अपनी जवानी उन्हे समर्पित की है। अब यह जिम्मेदारी अपने पुत्र नकुलनाथ को सौंपते हैं इस जनसभा में कमलनाथ के ज्येष्ठ पुत्र नकुलनाथ ने भी अपने विचार रखते हुए कहां कि उनके पिता एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जो जिम्मेदारी उन्हे सौपे हैं, उसे वे अपने कंधे पर ले सकते है। उन्हे जिले के बुजुर्गो ,युवाओं माताओं और बहनों से बहुत प्यार स्नेह और विश्वास मिला है।