![कमलनाथ ने दिखाया अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख कमलनाथ ने दिखाया अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/01/kamalnath.jpg)
![Kamal Nath showed strict stance against officials](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/01/kamalnath.jpg)
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन में शनिश्चरी अमावश्या पर श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान की अव्यवस्थाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए वहां के संभागायुक्त और कलेक्टर को हटा दिया है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यालय की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि इस मामले में मुख्य सचिव एस आर मोहंती के प्रतिवेदन के आधार पर संभागायुक्त एम बी ओझा और कलेक्टर मनीष सिंह को हटाया गया है।
शनिवार को शनिश्चरी अमावश्या के मौके पर स्नान के दौरान क्षिप्रा नदी में कुछ घाटों पर पर्याप्त पानी नहीं होने और कीचड़ हाेने संबंधी खबरें मीडिया में आने के बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश मुख्य सचिव को दिए थे। उनके जांच प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है।