भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राज्य विधानसभा में विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने कमलनाथ को यहां स्थित विधानसभा परिसर में शपथ ग्रहण कराई।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा, गृह मंत्री बाला बच्चन, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। कमलनाथ हाल ही में छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर विधानसभा सदस्य बने हैं। उन्होंने पिछले साल 17 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। नियमों के मुताबिक उन्हें छह महीने के भीतर विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण करनी थी। ये अवधि आगामी 16 जून को समाप्त हो रही थी।
कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद छिंदवाड़ा विधायक दीपक सक्सेना के पद से इस्तीफा देने के चलते ये विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी। पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कमलनाथ जीत हासिल कर यहां से विधायक चुने गए।