भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य में शीघ्र ही यूरिया संकट का हल होगा। कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा ‘प्रदेश में शीघ्र हल होगा यूरिया का संकट।
किसान भाई परेशान ना हो। सतत प्रयासों से पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित। यूरिया लेने के लिए आ रहे किसानों पर लाठियां बर्दाश्त नहीं। यह कमलनाथ की सरकार है, किसान हितैषी सरकार है। अधिकारी पुरानी मानसिकता बदलें।’
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि यह पुरानी सरकार नहीं, जहां किसानों के सीने पर गोलियां तक दागी गयीं। कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने ना दें, लेकिन किसानों का दमन बर्दाश्त नहीं। उन्होंने लिखा है ‘मेरी सभी जिम्मेदारों को खुली चेतावनी।’
राज्य में पिछले कुछ दिनों से यूरिया खाद के संकट की खबरें आ रही हैं। छतरपुर, गुना, अशोकनगर और कुछ अन्य जिलों में किसानों द्वारा इस मुद्दे को लेकर आंदोलन किए जाने की सूचनाएं भी मिली हैं। गुना में कल किसानों और प्रशासन के बीच झड़प भी हो गयी थी।