अजमेर। उत्तराखंड की तर्ज पर राजस्थान में भी गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग जोर पकडने लगी है। इस बारे में बुधवार को कामधेनू सेना और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
बतादे कि उत्तराखंड राज्य में सरकार मानसून सत्र में विधानसभा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गाय को राष्ट्र माता बनाने का प्रस्ताव पारित करके केन्द्र सरकार को भेज दिया। कामधेनू सेना ने इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी गाय को राष्ट्र माता बनाने की मांग की है।
कामधेनू सेना ने अपनी मांग को लेकर सुबह डाक बंगले से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली तथा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम कलेक्टर आरती डोगरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जब उत्तराखंड राज्य में गाय को राष्ट्र माता बनाने का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है तो ऐसा राजस्थान सरकार क्यों नहीं कर रही है।
ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान सरकार भी यह प्रस्ताव पारित करती है तो कामधेनू सेना पुरजोर तरीके से बीजेपी का समर्थन करेगी तथा प्रदेश के गो भक्तों का भी सहयोग मिलेगा। लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी तो आगामी चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पडेगा।
ईेकाई के अजमेर अध्यक्ष हीरा सिंह रावत ने कहा कि इस मामले में कामधेनू सेना लगातार आंदोलन करेगी तथा प्रदेश के हर जिले में रैली निकालने और ज्ञापन का सिलसिला शुरू किया जाएगा।