कनक पब्लिक सैकंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव
बाघसूरी। नसीराबाद के समीपवर्ती बाघसूरी गांव स्थित कनक पब्लिक सैकंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव उमंग 2023 सांस्कृतिक समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि नगर प्रधान कमलेश गुर्जर, सरपंच रेशमी देवी काठात, श्रीनगर सरपंच संघ अध्यक्ष मानसिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यदेव कुमावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शाला की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। स्कूल निदेशक चंद्र शेखर आजाद की ओर से समारोह में आए अतिथियों को माल्यार्पण कर, साफा बांधकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्वार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। कक्षा पहली से लेकर कक्षा 10वीं तक की होनहार प्रतिभाओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिला स्तर पर विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल रहे खिलाड़ियों व प्रतिभागियों को भी पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं श्रीनगर प्रधान कमलेश गुर्जर ने कहा कि शिक्षक विद्वार्थियों में शिक्षा व उच्च संस्कार प्रदान करे। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि विद्वार्थी आने वाले कल का भविष्य है। इसके लिए शिक्षक विद्वार्थियों में शिक्षा के अच्छे संस्कार पैदा करें। सरपंच रेशमी देवी काठात, श्रीनगर सरपंच संघ अध्यक्ष मानसिंह रावत, पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यदेव कुमावत ने भी संबोधित किया।
शाला प्रधानाचार्य रामरतन सेन ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शाला की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया। इस मौके पर दामोदर प्रसाद शर्मा, रामरतन सेन, रामगोपाल टांक, सुरेश चंद शर्मा, गोपाल सिंह भाटी, सुरेश चंद वैष्णव, मोहन लाल राजोरा, बालूराम रोल्या,बीरम सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह रावत, मनीष यादव, रामरतन सेन, कपिल वैष्णव, लोकेश वैष्णव, गुलाब सिंह रावत, मंगल सिंह रावत अन्य आदि मौजूद थे।