बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखती है। अब हाल ही में उन्होंने एक मीडिया समिट के दौरान सेक्स के बारे में अपनी खुलकर राय रखी। कंगना ने कहा समाज का एक बड़ा वर्ग अभी सेक्स के बारे में खुलकर बात करने से हिचकिचाता है।
जब समाज में सेक्स की बात आती है तो लोग दूर भागते है। कंगना ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों को सेफ सेक्स के लिए इनकरेज करना चाहिए। उन्होंने ने बताया कि उनके माता-पिता को हैरान रहे गए, जब उन्हें पता चला कि वह सेक्सुअली ऐक्टिव हैं।
कंगना ने कहा कि सेक्स हर किसी के जीवन का एक अहम हिस्सा है। जब भी आपको सेक्स की जरूरत महसूस हो तो करना चाहिए। इससे ऑब्सेस्ड होने की जरूरत नहीं है। पहले के समय में शादियां कम उम्र में हो जाती थीं और सही समय पर लोगों को उसका पार्टनर मिल जाता था। आज के समय में शादी 30 साल के बाद होती है, इस उम्र तक हॉर्मोन अच्छी तरह से ऐक्टिव हो जाते हैं। उन्होंने कहा, अधिकतर माता-पिता का मानना हैं कि हमारा धर्म या पवित्र किताबें हमें सेक्स की अनुमति नहीं देती हैं, लेकिन यह सच नहीं है।