लखनऊ। बाॅलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना राणावत 27 फरवरी से छोटे पर्दे पर अनूठे रियलिटी शो ‘लाकअप’ को होस्ट करती नजर आएंगी।
रियलिटी शो में 16 विवादास्पद सेलिब्रिटीज को महीनों तक लॉकअप में एक साथ रखा जाएगा। एम एक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर इस शो को 24 घंटे सातों दिन लाइव स्ट्रीम करेंगे, जिसमें दर्शक कंटेस्टेंट्स के साथ सीधे इंटरेक्ट कर सकेंगे। दर्शकों को यह अधिकार भी होगा कि वो अपने चुने गए कंटेस्टेंट्स को सजा या इनाम दें या फिर उनके लिए खबरी बन जाएं।
कंगना ने एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह ओटीटी में प्रवेश करने को लेकर बेहद उत्साहित और रोमांचित हैं। एमएक्स मीडिया के सीईओ करण बेदी ने कहा कि ‘लॉक अप’ भारतीय एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम का रुख बदलने की दिशा में हमारा एक और कदम है। यह पहला ऐसा डिजिटल नॉन-फिक्शन शो है, जो भारत में अप्रत्याशित स्तर पर रिलीज किया जाएगा।
ऑल्ट बालाजी की एकता कपूर ने कहा कि टैलेंट की पावर हाउस और शानदार अभिनेत्री कंगना राणावत मेरी करीबी दोस्त रही हैं और मुझे खुशी है कि मैं उनके पहले डिजिटल डेब्यू पर उन्हें सपोर्ट कर रही हूं और इसके लिए मैं उन्हें बधाई देती हूं।