नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग तथा मुंबई पुलिस और बॉलीवुड हस्तियों पर विवादित टिप्पणियों को लेकर सुर्खियाें में छाई अभिनेत्री कंगना रनौत पर खतरे की स्थिति के आकलन के बाद केंद्र ने सोमवार को उन्हें ‘वाई’ श्रेणी सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया।
‘वाई’ श्रेणी सुरक्षा के तहत कंगना मुंबई में रहने के दौरान दो कमांडो और 11 सुरक्षा कर्मियों के घेरे में रहेंगी। कंगना ने इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि कोई भी फासीवादी देशभक्ति की आवाज को कुचलने में सक्षम नहीं होगा, यह इस बात का प्रमाण है। मैं अमित शाह जी के प्रति शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने भारत की एक बेटी के शब्दों को, मेरे स्वाभिमान का सम्मान किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को अभी तत्संबंध में सरकार की ओर से आदेश नहीं मिला है लेकिन वह शीघ्र ही अभिनेत्री को दिए जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था का प्रारंभिक आकलन करेगा।