Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kanhaiya kumar said giving Bharat Ratna to Savarkar was an insult to Bhagat Singh - Sabguru News
होम Breaking सावरकर को भारत रत्न देना भगत सिंह का अपमान : कन्हैया

सावरकर को भारत रत्न देना भगत सिंह का अपमान : कन्हैया

0
सावरकर को भारत रत्न देना भगत सिंह का अपमान : कन्हैया
Kanhaiya kumar said giving Bharat Ratna to Savarkar was an insult to Bhagat Singh
Kanhaiya kumar said giving Bharat Ratna to Savarkar was an insult to Bhagat Singh
Kanhaiya kumar said giving Bharat Ratna to Savarkar was an insult to Bhagat Singh

औरंगाबाद। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता एवं जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने वीर सावरकर को भारत रत्न देने के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि यदि सरकार विनायक सवारकर को भारत रत्न से सम्मानित करती है, तो उसे इसी पुरस्कार के लिए शहीद भगत सिंह के नाम की सिफारिश नहीं करनी चाहिए।

कुमार ने गुरुवार की रात यहां के आमखास मैदान में औरंगाबाद मध्य विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार ए.डी.वी. अभय टकसाल के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि वह सावरकर को भारत रत्न देने की सिफारिश करेगी, जो देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद भगत सिंह का अपमान है। उन्होंने दावा किया कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी।

उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ने निजामों के शासन को मराठवाड़ा से समाप्त करने के लिए शुरू किये गये मुक्तिसंग्राम में भाग लिया था औरपार्टी हमेशा लोगों की भलाई के मुद्दे पर लड़ती रहेगी।

उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में जातिवाद की राजनीति समाप्त हो गयी है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यहां 35 विभिन्न मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा अनुच्छेद 370 की मुद्दे उठा रही है और किसान, बेरोजगारी, सड़क, जल संकट जैसे कई बुनियादी मुद्दों को दर किनार कर रही है। उन्होंने मतदाताओं से जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर मतदान नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि मतदाता झूठे वादों में न फंसे और एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर निष्पक्ष उम्मीदवार को अपना वोट दें। इस मौके पर भाकपा नेता राम भारती, असफाक सलामी, मनोहर टकाला सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे।