अजमेर। राजस्थान में उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले में आज अजमेर पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर में एनआईए को हत्यारों के संपर्क के मामले में गौहर चिश्ती नामक युवक की तलाश है और इसलिए एनआईए टीम ने अजमेर दरगाह थाना पहुंचकर वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
एनआईए ने दरगाह थाने के नियंत्रण कक्ष से पिछले दो तीन महीने के सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिए हैं। गौहर चिश्ती पर अजमेर में गत 17 जून को दरगाह के निजाम गेट के बाहर भड़काऊ नारे लगाने का आरोप है जब जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम बिरादरी की ओर से नुपूर शर्मा मामले में एक शांति मार्च निकाला गया था।