लखनऊ। कोरोना वायरस से ग्रसित बालीवुड गायिका कनिका कपूर की एक के बाद चार रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद शनिवार को अंतत: रिपोर्ट निगेटिव आने से गायिका के साथ साथ उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों के चेहरे पर मुस्कान आई।
संजय गांधी स्नानाकाेत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) ने शनिवार शाम विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शुक्रवार को लिए गए कनिका के नमूने की पांचवीं रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनकी अगली जांच 48 घंटे के बाद होगी जिसकी रिपोर्ट के बाद गायिका को अस्पताल से छुट्टी देने पर विचार किया जाएगा।
चिकित्सकों ने कहा है कि कनिका को यदि अस्पताल से छुट्टी मिलती है तो उन्हें अगले 24 घंटे होम क्वारंटीन में रहना होगा। गायिका के इलाज में लगे डाक्टरों का कहना है कि उसकी हालत दिन पर दिन सुधर रही है और पिछले 48 घंटे से वह पूरी तरह स्वस्थ है।
कनिका भी अपनी जांच के रिपोर्ट को लेकर बेहद उत्साहित है और खुद को अच्छा महसूस कर रही हैं। इससे पहले उन्होने एसजीपीजीआई में सुविधाओं को लेकर सवाल खडे किए थे और मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी की थी हालांकि बाद में वह सामान्य हो गई थी।