कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को समूह में जुमे की नमाज पढ़ने से रोकने पर भीड़ ने पुलिस बल पर हमला कर दिया जिसमे एक दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के कागजियाने मोहल्ले में लाकडाउन का उल्लघंन कर भीड़ एक परिसर में जुमे की नमाज अदा कर रही थी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको ऐसा करने से मना किया और अपने अपने घरों में जाने को कहा कि इस बीच भीड़ ने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया।
उन्होने कहा कि अचानक हुए पथराव में एक उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल को देखकर हमलावर तितर बितर हो गए। पुलिस ने इस सिलसिले में 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और छह काे गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ही लाकडाउन के दौरान डाक्टर और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं।