Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
‘कन्या भ्रूण हत्या महापाप’ से गूंजा श्रीमसाणिया भैरव धाम राजगढ़ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer ‘कन्या भ्रूण हत्या महापाप’ से गूंजा श्रीमसाणिया भैरव धाम राजगढ़

‘कन्या भ्रूण हत्या महापाप’ से गूंजा श्रीमसाणिया भैरव धाम राजगढ़

0
‘कन्या भ्रूण हत्या महापाप’ से गूंजा श्रीमसाणिया भैरव धाम राजगढ़


अजमेर।
श्रीमसाणिया भैरव धाम राजगढ चैरीटैबल ट्रस्ट के तत्वावधान में मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सान्निध्य व अतिरिक्त कलेक्टर (शहर) राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की उपस्थिति में रविवार को देश-प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली निकाली गई। रैली में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने महाराज की प्रेरणा से कन्या भूण हत्या रोकने का तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि रैली को अतिरिक्त कलेक्टर (शहर) राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में अखिल भारतीय रावत समाज के महंत सावरराम महाराज, समाजसेवी नीतिन शर्मा सहित सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व भक्तिभाव से भाग लिया। रैली में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं ने ‘कन्या भ्रूण हत्या महापाप है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जैसे कई नारों से पूरे राजगढ़ गांव को गुंजायमान कर दिया।

रैली से पूर्व चम्पालाल महाराज ने धाम पर रविवारीय मेले में आए हुए हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का समर्थन करना चाहिए और समाज को लड़कियों को शिक्षित करने के लिए आगे आना चाहिए। रैली को अतिरिक्त कलेक्टर व महंत सावरराम महाराज ने भी सम्बोधित किया।

प्रवक्ता सेन ने कहा कि आगामी 3 मई को राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम चैरिटेबिल ट्रस्ट के तत्वावधान में मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के पिता मदनलाल सेन व धर्मपिता इन्द्रलाल जोशी की स्मृति में सातवां सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है। रविवारीय मेले से पूर्व चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में भैरव भक्त मण्डल के सदस्यों की एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई।

अतिरिक्त कलेक्टर व महंत सावरराम महाराज का चैरीटेबल ट्रस्ट की और से स्वागत सत्कार भी किया गया। धाम पर व्यवस्थापक ओमप्रकाश सैन, अविनाश सेन, राहुल सेन, रमेश सेन, श्रीनगर सरपंच दिलीप राठी, नान्दला सरपंच मान सिंह, कुलदीप मेघवंशी, भवानीखेड़ा सरपंच ज्ञान सिंह, भंवर सिंह झडवासा सरपंच, सुरेन्द्र गर्जुर, देवेन्द्र गुर्जर, राजू गुर्जर, गोपाल गुर्जर नाहरपुरा, पूर्व सरपंच श्रीकिशन गुर्जर, प्रकाश रांका, दिनेश सैन, कमलेश सुनारीवाल, राहुल सैन प्रीतमपुरी वाले आदि मौजूद रहे।