![कपिल देव ने सबसे बड़े क्रिकेट बल्ले का किया अनावरण कपिल देव ने सबसे बड़े क्रिकेट बल्ले का किया अनावरण](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/06/kapil-dev.jpg)
![Kapil Dev has unveiled biggest cricket bat](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/06/kapil-dev.jpg)
चेन्नई । विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने चेन्नई में 6600 किलोग्राम के सबसे बड़े क्रिकेट बल्ले का अनावरण किया है और यह बल्ला गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है।
इस बल्ले को 6300 किलोग्राम विल्लो लकड़ी के उपयोग से बनाया गया है। फीनिक्स मार्केट सिटी तथा पल्लडियम ने 50 फुट लम्बे इस बल्ले को आईसीसी क्रिकेट मानकों के अनुसार बनवाया है। इस बल्ले का अनावरण गिनीज विश्व रिकार्ड के आधिकारिक निर्णायक स्वप्निल डगांरिकर की उपस्थिति में महान क्रिकेटर कपिल ने किया।
1983 के विश्वकप विजेता कपिल ने कहा, “सबसे बड़े क्रिकेट बल्ले का अनावरण कर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। हर खिलाड़ी को प्रशंसकों का समर्थन जरूरी होता है और प्रशंसक इस बल्ले के जरिये भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दे सकेंगे।”