शांता रंगास्वामी के बाद पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil dev) ने भी क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन ने सीएसी के तीनों सदस्यों को नोटिस भेजा था, जिसके एक दिन बाद ही शांता रंगास्वामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब कपिल देव ने भी यही कदम उठाया है।
बता दें, सीएसी के तीसरे सदस्य अंशुमन गायकवाड़ हैं। लेकिन अभी तक कपिल ने पद छोड़ने का कारण नहीं बताया। कपिल देव ने प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय और बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी को ईमेल भेजकर इस्तीफा दिया। उन्होंने लिखा, ‘एड-हॉक सीएसी का हिस्सा बनना खुशी की बात थी। पुरुष क्रिकेट टीम के लिए कोच चुनना खास था। मैं तुरंत प्रभाव से अपना इस्तीफा दे रहा हूं।’
संजीव गुप्ता ने शिकायत की
मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) के सदस्य संजीव गुप्ता ने सीएसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में कहा कि कोच चुनने वाली कमेटी के सदस्य एक साथ कई भूमिकाएं निभा रहे हैं। कपिल देव सीएसी के प्रमुख होने के साथ कॉमेंटेटर, एक फ्लडलाइट कंपनी के मालिक और भारतीय क्रिकेटर्स संघ के सदस्य हैं। दूसरी ओर, गायकवाड़ एक एकेडमी के मालिक होने के साथ बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त समिति के सदस्य भी हैं।
गुप्ता ने द्रविड़ की भी की थी शिकायत
पिछले दिनों पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन ने पूछताछ के लिए बुलाया था। संजीव गुप्ता ने शिकायत में कहा था कि द्रविड़ ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का क्रिकेट निदेशक पद संभालने से पहले इंडिया सीमेंट्स (आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक) से ‘अवकाश’ लिया है और अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया।