Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kapil Dev says I am sure Virat Kohli will repeat the history of 1983 - मुझे यकीन है कि विराट कोहली 1983 का इतिहास दोहराएंगे: कपिल देव - Sabguru News
होम Sports Cricket मुझे यकीन है कि विराट कोहली 1983 का इतिहास दोहराएंगे: कपिल देव

मुझे यकीन है कि विराट कोहली 1983 का इतिहास दोहराएंगे: कपिल देव

0
मुझे यकीन है कि विराट कोहली 1983 का इतिहास दोहराएंगे: कपिल देव
Kapil Dev says I am sure Virat Kohli will repeat the history of 1983
Kapil Dev says I am sure Virat Kohli will repeat the history of 1983
Kapil Dev says I am sure Virat Kohli will repeat the history of 1983

नयी दिल्ली । वर्ष 1983 में इंग्लैंड की ज़मीन पर पहली बार भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले कपिल देव ने यकीन जताया है कि मौजूदा कप्तान विराट कोहली एक बार फिर इंग्लैंड की ज़मीन पर उनका इतिहास दोहराएंगे।

कपिल ने बुधवार को यहां ‘ब्रिटानिया खाओ वर्ल्ड कप जाओ’ के विजेताओं को विश्वकप की यात्रा का टिकट सौंपने के बाद संवाददाताओं से इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर खुलकर बातचीत की। यह पूछने पर कि जिस तरह उन्होंने 1983 में इतिहास बनाया था क्या उसी तरह विराट की टीम इस बार इतिहास बना सकेगी, कपिल ने कहा,“ आपको इस बात का यकीन होना चाहिये कि क्या आपकी टीम विश्वकप जीत सकती है या नहीं। मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि विराट 1983 का मेरा इतिहास दोहरा सकेंगे।”

विश्वकप विजेता कप्तान ने 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के दावेदारों के लिये मेज़बान इंग्लैंड, गत चैंपियन आस्ट्रेलिया और भारत का नाम लिया। उन्होंने कहा,“ सेमीफाइनल की चौथी टीम के सरप्राइज़ के तौर पर न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज़ हो सकते हैं। चौथी टीम के लिये दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान भी दावेदार हैं।”

पूर्व भारतीय कप्तान ने मौजूदा टीम इंडिया को बेहद संतुलित बताते हुये कहा,“ भारत के पास युवा और अनुभव का बेहतरीन तालमेल है। टीम खिलाड़ियों के लिहाज़ से बेहद संतुलित है जिसमें चार तेज़ गेंदबाज़ और तीन स्पिनर हैं जबकि टीम के पास विराट और महेंद्र सिंह धोनी के रूप में दो बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं।”

कपिल ने कहा,“ भारतीय टीम निश्चित रूप से शीर्ष चार टीमों में शामिल रहेगी। सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद किसी भी टीम के लिये कुछ भी हो सकता है।” विश्वकप के लिये चुनी गयी भारतीय टीम पर पूर्व कप्तान ने कहा कि चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है उस पर आपको भरोसा होना चाहिये और चयनकर्ताओं की चुनी गयी टीम का सम्मान किया जाना चाहिये।

पूर्व ऑलराउंडर कपिल ने पूर्व कप्तान धोनी और विराट के तालमेल को टीम के लिये महत्वपूर्ण बताते हुये कहा,“ दोनों ने भारत के लिये काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि उनका यह प्रदर्शन विश्वकप में भी जारी रहेगा। टीम को न केवल इन दोनों बल्कि पूरी टीम के तालमेल की जरूरत रहेगी। आपको यह समझना होगा कि आप विश्वकप में भारत के लिये खेल रहे हैं।”

उन्होंने विश्वकप के लिये भारतीय तेज़ आक्रमण को बेहतरीन बताते हुये कहा,“ तेज़ गेंदबाज़ भारतीय आक्रमण की धुरी रहेंगे और मुझे यकीन है कि 140 किलेामीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड की स्विंग लेने वाली परिस्थितियों का पूरा फायदा उठायेंगे।”

टीम इंडिया में चौथे नंबर को लेकर चल रही बहस और इस स्थान पर विजय शंकर की उपयोगिता के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने कहा,“ पिछले 10 साल में क्रिकेट बहुत बदल गयी है। आज कोई भी स्थान स्थाई नहीं है। मौजूदा समय में टीम में स्थायी जैसा कुछ नहीं होता। ओपनिंग को छोड़ दिया जाए तो कोई भी किसी भी क्रम पर खेल सकता है। वैसे तो ओपनर भी चौथे नंबर पर आ सकता है। मेरा मानना है कि बल्लेबाजी क्रम में एक लचीलापन होना चाहिये।”

भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर कपिल ने साथ ही कहा कि मौजूदा भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर ज्यादा दबाव नहीं डाला जाना चाहिये। उन्होंने कहा,“ पांड्या एक अच्छे ऑलराउंडर हैं लेकिन उनपर उम्मीदों का ज्यादा बोझ डालने से उनका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। उनकी किसी से तुलना नहीं की जानी चाहिये। उन्हें अपना खेल खेलने के लिये छोड़ देना चाहिये तभी वह टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।”

केदार जाधव की चोट और उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को लेने के बारे में कपिल ने कहा कि यह फैसला चयनकर्ताओं को करना है कि यदि केदार फिट नहीं रहते हैं तो उनकी जगह किस खिलाड़ी को चुना जाए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज़ विजेन्दर सिंह की तरह राजनीति में प्रवेश करने के सवाल पर कपिल ने साफतौर पर इंकार करते हुये कहा कि उनका राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है।