मुंबई। मुंबई पुलिस ने लोकप्रिय हास्य कलाकार कपिल शर्मा से 5.30 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में वाहन डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के पुत्र बोनिटो को शनिवार को गिरफ्तार का लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिलीप को पुलिस ने दिसंबर-2020 में वाहन वित्तपोषण रैकेट में गिरफ्तार किया था। कपिल ने एक डिजाइनर वैनिटी बस सौदे में छाबड़िया और अन्य द्वारा 5.30 करोड़ रुपए की ठगी किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अपनी शिकायत में कपिल ने कहा था कि उन्होंने बस के लिए मार्च-मई 2017 में छाबड़िया को पांच करोड़ दिए लेेकिन 2019 तक बस उन्हें दी गई। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय कंपनी लॉ (ट्रिब्यूनल) का रुख किया।
पिछले साल छाबड़िया ने वैनिटी बस की डिलीवरी के लिए पार्किंग शुल्क के रूप में 1.20 करोड़ रुपए का बिल भेजा, जिसके बाद कपिल ने सितंबर 2020 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने प्राथमिकी दर्ज करने से पहले इसकी प्रारंभिक जांच की। जांच के दौरान बोनिटो की संलिप्तता सामने आई और उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया जिसके बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।