कराची। सलामी बल्लेबाज बाबर आजम की नाबाद 63 रन की मैच विजयी पारी के दम पर कराची किंग्स ने मंगलवार को लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीत लिया।
लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में सात विकेट 134 रन का सामान्य स्कोर बनाया। तमीम इक़बाल ने 35, फखर जमान ने 27, कप्तान सोहैल अख्तर ने 14 और डेविड वीस ने 14 रन बनाये। लाहौर टीम की पारी में 14 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। कराची किंग्स की तरफ से वकास मक़सूद, अरशद इकबाल और उमेद आसिफ ने दो-दो विकेट लिए।
कराची किंग्स ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन बनाकर खिताब जीत लिया। बाबर आजम ने 49 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की मैच विजयी पारी खेली। चाडविक वाल्टन ने 22 रनों का योगदान दिया।
बाबर आजम को फाइनल के मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट का भी पुरस्कार दिया गया।