मुंबई। विक्रम भट्ट द्वारा लिखित और निर्मित नई वेब श्रृंखला ‘स्पॉटलाइट 2’ में रॉकस्टार की भूमिका निभा रहे अभिनेता करण वी ग्रोवर ने कहा कि इस शो से उन्हें अपनी ‘गुड ब्वॉय’ की छवि को बदलने का मौका मिला है। इसकी कहानी एक गायक विक्की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे संगीतकार के रूप में अपनी यात्रा में कई उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ता है।
इस शो के चयन के बारे में पूछे जाने पर करण ने कहा कि इस वेब श्रृंखला ने मुझे एक अभिनेता के रूप में अपनी छवि को बदलने का मौका दिया। अब तक मैंने ऐसे व्यक्ति की भूमिका नहीं निभाई, जिसके जीवन में इतने उतार-चढ़ाव हैं।
उन्होंने कहा कि वह एक संगीतकार है, जो सफलता के शिखर पर पहुंचता है और फिर एक स्तर पर आकर गिरता है, जहां ड्रग्स के प्रभाव में उसका जीवन खतरे में है। सुहैल ततारी द्वारा निर्देशित ‘स्पॉटलाइट 2’ में अदिति आर्य भी हैं।