जयपुर । राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि राजधानी जयपुर के करणी विहार थाने में मोटरसाइकिल छुड़ाने आये व्यक्ति की मौत के मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
कटारिया ने मीडिया से कहा कि प्रकरण में दोनों पक्षों की बात सुनने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। पुलिस महानिदेशक ओ पी गल्होत्रा ने इसे जांच का मामला बताते हुए कहा कि मामले में जांच की जायेगी और जो भी होगा कानूनी कार्रवाई के तहत किया जायेगा।
उधर मृतक के परिजनों ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने तथा मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जगदम्बा नगर निवासी वेदनाथ चौधरी अपने पुत्र की मोटरसाइकिल छुड़ाने करणी विहार थाने गये थे जहां पुलिसकर्मियों ने उनके साथ कथित दुर्व्यवहार किया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और बाद में ह्रदयाघात से उनकी मौत हो गई।