करौली। राजस्थान में करौली जिले के मासलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चौनपुर गांव के ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा करते हुए मृतक के दो भाइयों को आज गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि 12 अगस्त को मासलपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव चौनपुर निवासी रामधन प्रजापत अपने खेत में घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज हेतु करौली हॉस्पिटल पहुंचाया।
करौली से जयपुर रेफर करने पर जयपुर ले जाते समय रास्ते में घायल रामधन की मृत्यु हो गई। मृतक के बेटे अमृतलाल ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पिता के गंभीर चोट पहुंचा कर हत्या करने के संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
उन्होंने करौली के हॉस्पिटल में घटना का खुलासा करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ मृतक रामधन के भाइयों बीरबल, लज्जाराम एवं भन्तू द्वारा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जम कर प्रदर्शन किया। गठित टीम द्वारा गहनता से अनुसंधान किया गया।
अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदिग्ध मृतक के भाई बीरबल 55 वर्ष एवं लज्जा राम 45 वर्ष को डिटेन कर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गए। पूछताछ में उन्होंने जमीनी विवाद को लेकर अपने भाई रामधन प्रजापत की हत्या करना कबूल किया, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। एक और आरोपी भाई भन्तू पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।