Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
करौली में उपद्रव के बाद दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, इंटरनेट सेवा बंद - Sabguru News
होम Breaking करौली में उपद्रव के बाद दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, इंटरनेट सेवा बंद

करौली में उपद्रव के बाद दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, इंटरनेट सेवा बंद

0
करौली में उपद्रव के बाद दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, इंटरनेट सेवा बंद

करौली। राजस्थान के करौली जिले में नवसंवत्सर पर निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली पर पथराव एवं आगजनी की घटना से उत्पन्न तनाव के बाद शहर में लगा कर्फ्यू आज दूसरे दिन भी जारी रहा और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

शहर में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार शहर में पुलिस लगातार गश्त कर रही है और पुलिस अधिकारी राहुल प्रकाश और मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इसके अलावा पुलिस के उच्च अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और शांति बहाली की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील भी कर रही है। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। शहर में कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात है। जिला मुख्यालय पर इंटरनेट सेवा बंद है और कर्फ्यू की पालना के लिए शहर भर में पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए हुए हैं। सफाईकर्मी उपद्रव के बाद सड़कों पर फैले कचरे को साफ करने में लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को नवसंवत्सर पर मोटरसाइकिल रैली पर पथराव एवं आगजनी की घटना के बाद शहर में तनाव व्याप्त हो गया और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर कर्फ्यू लगाना पड़ा। इस घटना में कई लोग घायल हो गए वहीं कई दुकानों को आग लगा दी गई।

भाजपा ने करौली पथराव एवं आगजनी की घटना पर गठित की कमेटी

भारतीय जनता पार्टी ने करौली में नव संवत्सर पर निकाली जा रही रैली पर पथराव एवं आगजनी के मामले की तथ्यात्मक जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने इसके लिए कमेटी गठित की जो घटनास्थल पर जाकर सभी पक्षों से बात कर तथ्यात्मक जानकारी जुटाएगी और बाद में डा पूनियां को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

कमेटी में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुजर, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सांसद जसकौर मीणा, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा, विधायक कन्हैया लाल चौधरी एवं पूर्व विधायक रामहेत यादव शामिल हैं।