करौली। राजस्थान में करौली जिले के मासलपुर तहसीलदार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आसाराम गुर्जर का शव आज धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी जखौदा के जंगल में पेड़ से लटका मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है।
भरतपुर के रुदावल से हाल ही में स्थानान्तरण होकर मासलपुर तहसीलदार के पद पर ड्यूटी जॉइन करने के बाद 35 वर्षीय गुर्जर गुरुवार को अपने गांव गढ़ी जखौदा आए थे। शनिवार सुबह वे घर से जंगल की ओर चले गए जहां पेड़ की डाल के फंदे पर उनका शव लटका हुआ मिला। पास में बकरी चरा रहे किसान की सूचना पर दोपहर में मौके पर पहुचे परिजन शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि लगातार हो रहे स्थानान्तरण से आसाराम काफी परेशान थे। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने सुसाइड की या किसी ने मारकर किसी ने उनका शव पेड़ पर लटकाया है।
पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज किया है। 2019 में आरएएस बनने के बाद आसाराम गुर्जर धौलपुर के बसेड़ी में प्रोविजनल नायब तहसीलदार और सैंपऊ में तहसीलदार रहे थे। जिनका तबादला अलवर, भरतपुर के बाद हाल ही में करौली के मासलपुर में तहसीलदार पद पर हुआ था। पुलिस ने शनिवार शाम मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।