जयपुर। यू एस (US) बेस्ड कारगिल कंपनी द्वारा कोटा जिले के लाडपुरा में पशु आहार से जुडी इकाई लगाने के लिए 140 करोड रूपए का निवेश करेगी तथा 650 लोगों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा सुबोध अग्रवाल ने आज यहां बताया कि खाद्य एवं कृषि क्षेत्र में 70 देशों में काम कर रही कंपनी कारगिल ने विस्तारीकरण कार्यक्रम के तहत लाड़पुरा के पास 20 एकड में पशुआहार से जुड़ी इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया है।
अग्रवाल आज यहां उद्योग भवन में उद्योग आयुक्त मुक्तानंद के साथ कारगिल कंपनी एवं सेंट गोबेन कंपनी के प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि विदेशी निवेशक अब नए निवेश के साथ ही विस्तारीकरण कार्यक्रमों में भी राजस्थान में निवेश को प्राथमिकता देने लगे हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से राज्य के भिवाडी में उत्पादन आरंभ करने वाली फ्रांस की जानी मानी कंपनी सेंटगोबेन इण्डिया ने देश में विस्तारीकरण और निवेश के लिए राजस्थान को सबसे उपयुक्त प्रदेश बताया है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में करौली, दौसा, बयाना और बूंदी की मिट्टी ग्लास बनाने के लिए सबसे उपयुक्त है। उन्होंने बताया कि करीब 1500 करोड़ की लागत से काम कर रही यह इकाई पूरी तरह से ऑटोमेटिक और एक हजार टन ग्लास का प्रतिदिन उत्पादन कर रही है।