मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर वेबसीरीज से अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रही है। करिश्मा कपूर काफी लंबे अरसे से अभिनय से दूर रही हैं।
करिश्मा अब वेबसीरीज में अपना हाथ आजमाने जा रही हैं। ‘करिश्मा मेंटलहुड’ में काम करने जा रही है। इस वेबसीरीज का निर्देशन करिश्मा कोहली करेंगी। वेबसीरीज में करिश्मा मीरा शर्मा की भूमिका अदा करेंगी। पूरी वेब सीरीज में बच्चों के पालन-पोषण को लेकर कहानी बयां की जाएगी।
करिश्मा ने बताया, “मैं अपने परिवार और बच्चों के साथ रहना चाहती थी। लेकिन इस वेबसीरीज की स्क्रिप्ट सुनने के बाद मुझे इसमें दिलचस्पी पैदा हुई। यह स्क्रिप्ट आज की मां के बारे में है, जिसकी कहानी काफी स्ट्रांग है। इस वेबसीरीज को देखकर सभी उम्र की महिलाएं और खासकर माताएं अपने आपको मेरे किरदार से जुड़ा हुआ महसूस करेंगी।
यह स्टोरी ऐसी है, जिससे मैं अभी गुजर रही हूं। ‘मेंटलहुड’ वेब सीरीज देखकर युवा और उम्रदराज दोनों तरह के पेरेंट खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। मेरा किरदार आज की मां पर आधारित है और एक इंसान के रूप में, वह सही काम करने में विश्वास रखती है। हालांकि इस समय मैं अपने सभी प्यारे सह-कलाकारों के साथ शूटिंग का पूरा आनंद ले रही हूं।”