Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
karnal haryana professor suspended - Professor को भारी पड़ा LOVE के फॉर्मूले से पढ़ाना जानिए पूरा मामला - Sabguru News
होम Azab Gazab Professor को भारी पड़ा LOVE के फॉर्मूले से पढ़ाना जानिए पूरा मामला

Professor को भारी पड़ा LOVE के फॉर्मूले से पढ़ाना जानिए पूरा मामला

0
Professor को भारी पड़ा LOVE के फॉर्मूले से पढ़ाना जानिए पूरा मामला
love-class
love-class
love-class

करनाल: हरियाणा के करनाल से एक अजीब किस्म का घटना सामने आयी है। एक असस्टिेंट प्रोफेसर को मैथ में अपनी रचनात्मक दिखाना महंगा पड़ गया। प्यार की अलग-अलग स्टेजों को मैथ के उधारणों के माध्यम से कॉलेज की छात्राओं को समझाया तो उनका सस्पैंड ऑर्डर भी ई-मेल से उनके पास भेज दिया गया। घटना हरियाणा के करनाल की है।

प्यार के फॉमूले को बोर्ड पर समझाने वाले मैथ के एक प्रोफेसर ‘चरण सिंह’ को हायर एजुकेशन विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। कॉलेज की Principal ने बताया कि कॉलेज में ई-मेल से सस्पेंड होने की खबर भेज दी गई है।

बता दें कि हरियाणा में करनाल के RAILWAY रोड पे स्थित महिला कॉलेज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने बीकॉम प्रथम साल की छात्राओं को love के फॉर्मूले को बोर्ड पर लिखकर समझाए थे।

उसी वक्त छात्राओं ने इस पूरी love class का VIDEO बना लिया था। प्रोफेसर ने 3 फॉर्मूले बोर्ड पर लिखकर प्यार की परिभाषा समझाई थी। इसमें कई तरह की बातें थीं।

छात्राओं ने वीडियो को बनाकर इसकी सुचना Principal को कर दी थी। मामला हायर एजुकेशन विभाग में जाने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।