Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कर्नाटक विधानसभा चुनाव : BJP के 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
होम Karnataka Bengaluru कर्नाटक विधानसभा चुनाव : BJP के 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : BJP के 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

0
कर्नाटक विधानसभा चुनाव : BJP के 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
Karnataka assembly election 2018 : BJP releases first list of 72 candidates
Karnataka assembly election 2018 : BJP releases first list of 72 candidates
Karnataka assembly election 2018 : BJP releases first list of 72 candidates

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची रविवार रात यहां जारी की, पार्टी मुख्यालय में शाम को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को मंजूरी दी गई। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे।

प्रमुख उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येद्दयुरप्पा को शिकारीपुरा से तथा केएस ईश्वरप्पा को समूह से टिकट दिया गया है जबकि जगदीश शेट्टार को हुबली-धारवाड़ मध्य सीट से उतारा गया है।

इस बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कर्नाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येद्दयुरप्पा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा की कुल 224 सीटों के लिये 12 मई को एक चरण में मतदान होगा जिसकी मतगणना 15 मई को होगी। भाजपा उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-

विधानसभा क्षेत्र, उम्मीदवार

निप्पानी से शशिकला जोले
अथानी से लक्ष्मण सावदी
कागवाड़ से भरमगुडा एच कागे
कुदाची (एससी) से पी राजीव
रेबाग (एससी) से दुर्योधन आईहोल
हुक्केरी से उमेश कट्टी
अराभवी से बालचंद्र जराकीहोली
बेलगाम (ग्रामीण) से संजय पाटिल
बैलहोंगल से डॉ विश्वनाथ पाटिल
सौदाती येल्लम्मा से आनंद विश्वनाथ मामानी
मुधोल (एससी) से गोविंद करजोल
मुद्देबिहाल से एएस पाटिल नादहल्ली
बाबालेश्वर से विजुगौड़ा पाटिल
बीजापुर सिटी से बसवानघौदा पाटिल फिरनाल
सिंदगी से रमेश भुसाणुर
अफजलपुर से मलीकैयाह गुट्टेदार
शोरापुर (एसटी) से नारायशमा नाईक
शहापुर से गुरु पाटिल शिरावल
गुलबर्ग दक्षिण से दत्तात्रेय पाटिल रेवुर
अलवर से सुभाष गुट्टेदार
बसवाकल्याण से मल्लिकार्जुन खुबा
औरद (एससी) से प्रभु चौहान
रायचूर ग्रामीण (एसटी) से थिप्पाराजू हवालदार
रायचूर से डॉ शिवराज पाटिल
देवदुर्गा (एसटी) से शिवानगुदा नायक
लिंगसुगुर (एससी) से मन्ना वाजाल
कुश्तगी से दोड्डानागौड़ा पाटिल
धारवाड़ से अमृत देसाई
हुबली-धारवाड़-सेंट्रल से जगदीश शेट्टार
हुबली-धारवाड़-वेस्ट से अरविंद बल्लाद
कारवार से रूपाली नाइक
सिरसी सेकिगेरी विश्वेश्वर हेगड़े
हंगल सेसी एम उदासी
शिगगांव सेबसवरराज बोम्माई
हिरेकरुर से यूबी बानाकर
विजयनगर से गवियप्पा
काम्पली (एसटी) से टीएचएच सुरेश बाबू
सांदूर (एसटी) से बी राघवेंद्र
मोलाकाल्मुरु (एसटी) से बी श्रीरामुलु
चित्रदुर्ग से जी एच
हिरीयूर से पूर्णिमा श्रीनिवास
होसदुर्गा से गुलिहत्ती डी शेखर
दावणगेरे उत्तर से एसए रवींद्रनाथ
शिमोगा श्री के.एस. ईश्वरप्पा
शिकारीपुरा से बीएस येद्दयुरप्पा
कुंडापुरा से हलादी श्रीनिवास सेट्टी
कारकल से वी सुनील कुमार
श्रृंगेरी से डीएन जीवराज
चिकमगलुरु से सीटी रवि
तुमक्कुर ग्रामीण से बी सुरेश गौड़ा
कोलार गोल्ड फील्ड (एससी) से वाई सम्पंगी
येलहांका से एस आर विश्वनाथ
राजराजेश्वरी नगर से पीएम मुनिराजू गौड़ा
दसाराहली से एस मुनिराजू
मलेश्वरम डॉ सीएन अश्वनारायण
हेब्बल डॉ वाई ए नारायणस्वामी
सी.वी. रमन नगर (एससी) एस रघु
राजाजी नगर से एस सुरेश कुमार
गोविंदराज नगर से वी सोमण्ण
चिकपेट से उदय गरुढ़ाचर
बसनागुड़ी से रवि सुब्रह्मण्यम
पद्मनाबा नगर श्री आर अशोक
जयानगर से बी एन विजयकुमार
महादेवपुर (एससी) से अरविंद लिम्बावली
बोममानहल्ली से सतीश रेड्डी
बैंगलोर दक्षिण से एम कृष्णप्पा
अनाकल (एससी) से ए नारायणस्वामी
होकोटे से शरत बाकेगौड़ा
चन्द्रतना से सी.पी. योगीश्वर
श्रीरंगपट्टाना से नानजुन्दे गौड़ा
सलिया (एससी) से एस अंगारा
मदिकेरी से अप्छु रंजन