बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा के 12 मई काे हाेने वाले चुनाव में 2560 उम्मीदवारों में से एक-तिहाई से ज्यादा प्रत्याशी कराेडपति हैं। इन चुनावाें में भाजपा के 224 में से 208 प्रत्याशी कराेड़पति हैं जिनके पास एक कराेड़ रुपए से ज्यादा संपत्ति है।
एसाेसिएशन अाॅफ डेमाेक्रेटिक रिफाॅर्म्स द्वारा चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशियाें की एक समीक्षा के अनुसार, कांग्रेसी प्रत्याशियाें की अाैसतन पूंजी 38 कराेड़ रुपए है, जबकि भाजपा प्रत्याशियाें के पास ये पूंजी 17 कराेड़ रुपए अाैर जनता दल (सेक्युलर) प्रत्याशियाें के पास 20 कराेड़ रुपए की पूंजी का खुलासा हुअा है। सभी 2060 प्रत्याशियाें में से 883 की संपत्ति की समीक्षा के बाद यह अांकड़ा सार्वजनिक किया गया है।
कांग्रेस के जिन तीन प्रत्याशियाें काे सबसे धनी लोगों में शुमार किया गया है, वे हैं प्रिय कृष्ण (1020 कराेड़ रुपए से ज्यादा), एन. नागराजू (1018 कराेड रुपए से ज्यादा) अाैर शिवकुमार (840 कराेड रुपए)।
निर्दलीय प्रत्याशियाें में दिलीप कुमार (बाेम्मनहल्ली से प्रत्याशी) ने अपनी सबसे कम पूंजी का खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास न्यूनतम पूंजी 1,000 कराेड़ रुपए है, जबकि राजाजीनगर के एम. लक्ष्मी अाैर कृष्णाराजा के एस. श्रीनिवास ने अपनी समूची पूंजी करीब 2,000 कराेड़ रुपए दर्शाई है।
कुल प्रत्याशियाें के करीब 15 प्रतिशत यानी 391 प्रत्याशियाें का अापराधिक रिकाॅर्ड है। इनमें से 10 प्रतिशत पर गंभीर अापराधिक रिकाॅर्ड के मामले दर्ज हैं। भाजपा के 83 प्रत्याशियाें के अपने अापराधिक रिकाॅर्ड हैं, जिनमें से 58 प्रत्याशियाें के गंभीर अापराधिक रिकाॅर्ड हैं, कांग्रेस के 59 प्रत्याशियाें में से 32 प्रतिशत पर गंभीर अापराधिक मामले दर्ज हैं जबकि जद(से) के 41 में से 29 के खिलाफ गंभीर अापराधिक रिकाॅर्ड हैं।