नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गुरुवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
बैठक के बाद येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा कि मैंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अमित शाह से मुलाकात की लेकिन शुक्रवार को इसके आगे चर्चा की जाएगी।
कर्नाटक में मुख्यमंत्री येदियरप्पा के बेंगलूरु लौटने के बाद शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। इस बीच सूत्रों ने कहा है कि येदियुरप्पा राज्य में विकास के मुद्दों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जद(एस) और कांग्रेस के 11 अयोग्य विधायक जो उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। येदियुरप्पा ने कहा कि मेरे बेंगलूरु लौटने के बाद शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। मैं इसे लेकर 99 फीसदी आश्वस्त हूं।