बेंगलूरु। कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि जनता दल (एस) के विधायकों ने नए मंत्रिमंडल का गठन उनके विवेक पर छोड़ दिया है और उन्होंने अपने गठबंधन के साझीदार कांग्रेस के साथ इस संबंध में अब तक कोई चर्चा नहीं की है।
कुमारस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अब तक मंत्रिमंडल के गठन पर कांग्रेस के साथ कोई चर्चा नहीं की है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार के गठन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ चर्चा के लिए सोमवार को दिल्ली जाऊंगा।
उन्होंने मंत्रियों और उनके विभागों के बारे में मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है।
कावेरी मुद्दे पर तमिलनाडु में अभिनेता से नेता बने रजनीकांत के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह कावेरी नदी के जलाशयों में पानी की वर्तमान स्थिति का अध्ययन करने के लिए रजनीकांत को आमंत्रित करना चाहते हैं और उसके बाद उनके साथ तमिलनाडु के लिए पानी छोड़े जाने पर बातचीत करेंगे।