बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली समेत कांग्रेस के तीन असंतुष्ट विधायकों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छह मार्च के कर्नाटक दौरे के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना है।
भाजपा के सूत्रों ने बताया कि सभी तीन असंतुष्ट विधायक रमेश जरकीहोली, उमेश जाधव और नागेंद्र पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के मामले में कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता से अयोग्यता का सामना कर रहे हैं। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद लोकसभा चुनावों में उसके टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने की उम्मीद है।
जरकीहोली बेलगावी, जाधव कलबुर्गी और नागेंद्र बल्लारी विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आये हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा की प्रदेश इकाई के नेताओं ने इन विधायकों को चिक्कोडी, कलबुर्गी और बल्लारी लोकसभा क्षेत्रों से टिकट देने का वादा किया है। इन तीनों लोकसभा सीटों पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है।