बेंगलूरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु की स्थानीय अदालत ने शनिवार को ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री संजना गलरानी तथा रागिनी द्विवेदी की जमानत अर्जी पर सुनवाई 21 सितंबर तक टाल दी।
इस मामले की आज सुनवाई हुई लेकिन इस दौरान अदालत में केंद्रीय अपराध शाखा की ओर से पेश हुए सरकारी वकील ने इस मामले में आरोप पत्र दायर करने के लिए दो दिन का समय मांगा। दोनों अभिनेत्रियों को यहां की परपना अगरहारा जेल भेज दिया गया है।
नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के मामलों की विशेष अदालत ने गत शुक्रवार को अभिनेत्री संजना गलरानी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ड्रग तस्कर बने प्रतीक शेट्टी को 30 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
इस मामले में रागिनी तथा छह अन्य आरोपी 27 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। इस बीच राज्य सरकार ने सीसीबी पुलिस को इस मामले की जांच के पूरी छूट दे दी है। राज्य के गृह मंत्रालय के अधीन सीसीबी ने कई तस्करों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।