कलबुर्गी। कर्नाटक में शनिवार देर रात कलबुर्गी-जेवार्गी राजमार्ग को पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रॉले की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान लक्ष्मी मेत्री (50) दशव्वा दाशगोंड (45) सुनिता (4) और दो वर्षीय बच्ची के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल दुगव्वा (45) को कलबुर्गी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि ये तेलंगाना के संगारेड्डी जिला के वेलोर शहर के निवासी थे और पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कलबुर्गी से मुगुलखोड़ जा रहे थे।
जेवार्गी बस डिपो पर बस डीजल लेने के लिए रूकी तभी इन लोगों ने बस से उतरकर खाना खाने के लिए ढाबे की ओर जाने का प्रयास किया। राजमार्ग पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रॉले ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक एन शशिकुमार ने घटनास्थल का दौरा किया। जेवार्गी पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।