Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तबलीगी जमात के पक्ष में ट्वीट पर IAS मोहम्मद मोहसिन को नोटिस - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru तबलीगी जमात के पक्ष में ट्वीट पर IAS मोहम्मद मोहसिन को नोटिस

तबलीगी जमात के पक्ष में ट्वीट पर IAS मोहम्मद मोहसिन को नोटिस

0
तबलीगी जमात के पक्ष में ट्वीट पर IAS मोहम्मद मोहसिन को नोटिस

बेंगलूरु। कर्नाटक सरकार ने तबलीगी समाज के सदस्यों को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी के मामले में एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने सचिव (पिछड़ा वर्ग) मोहम्मद मोहसिन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और कहा कि सोशल मीडिया में उनके ट्वीट के विपरीत कवरेज को गंभीरता से लिया गया है।

मोहसिन से एक सप्ताह के भीतर लिखित में जवाब मांगा गया है। नोटिस में कहा गया है कि क्यों न अखिल भारतीय सेवा(व्यवहार) नियमावली-1968 के नियम 7 के उल्लंघन का दोषी माना जाना चाहिए।

मोहसिन ने हाल में अपने ट्वीट में कहा था कि तीन सौ से अधिक तबलीगी लोग देश को बचाने के लिए अपने प्लाज्मा का दान केवल दिल्ली में ही कर रहे हैं। यह सब क्या है। गोदी मीडिया। वे इन लोगों के मानवीयता के कामों को आपको नहीं दिखाएंगे।

मोहसिन इससे पहले भी उस समय विवादों में आए थे, जब 2019 आम चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच को लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें (मोहसिन) पिछले वर्ष सेवा से निलंबित कर दिया था।

यह भी पढें

‘किसी के घर पहुंचा रहे खजूर, कोई अन्न के दाने को मोहताज’
लॉकडाउन के तीसरे पड़ाव में बनाए गए बंदिशों और रियायतों के ‘तीन जोन’
तीसरा लॉकडाउन चुपचाप शुरू करने का कारण बताएं मोदी : कांग्रेस
मनरेगा मजदूरों को बिना काम घर बैठे मिलना चाहिए वेतन : अशोक गहलोत
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज
तबलीगी जमात के पक्ष में ट्वीट पर IAS मोहम्मद मोहसिन को नोटिस
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 हजार के करीब,1223 की मौत
देश के पांच राज्यों में कोरोना से 81 फीसदी मौतें, संक्रमण के मामले 67 प्रतिशत
बिहार में मिले नौ और कोरोना पॉजिटि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 475
हरियाणा में कोरोना के 12 नये मामले, कुल संख्या 369 हुई, चार की मौत