अजमेर। कर्नाटक राज्य पुलिस की एक टीम चोरी के एक मामले में तफतीश करने चोरों को साथ लेकर बुधवार को अजमेर के कोतवाली थाना पहुंची।
कर्नाटक पुलिस के सब इंस्पेक्टर मूर्ति ने बताया कि 23 अगस्त को कर्नाटक के लालपुर में रहने वाले राजस्थान मूल के शांतिलाल के यहां से सोने चांदी एवं नकदी की चोरी उन्हीं के यहां काम करने वाले हंसराज ने चुरा ली और जोधपुर एवं अजमेर के व्यापारियों को बेच दी। आरोपी हंसराज ने स्वयं माल को बेचने की पुष्टि की जिसके बाद कर्नाटक पुलिस माल को जब्त करने राजस्थान आई हुई है। इसी क्रम में वह अजमेर भी आई।
मूर्ति ने बताया कि शांतिलाल के निवास से 600 ग्राम सोना, नौ किलो चांदी तथा ढाई लाख रुपए नकदी चुरा ली गई जिसके आरोप में लालपुर के ही हंसराज और उसके साथी धर्मराज को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने अनुसंधान में कर्नाटक पुलिस को जोधपुर एवं अजमेर में माल को बेचने की जानकारी दी।
कर्नाटक पुलिस के दो दल राजस्थान आए और आज अजमेर में कार्यवाही करते हुए चोरों द्वारा बताए गए व्यापारियों के यहां दबिश दी और उन्हें अजमेर के कोतवाली बुलवाया गया।
उन्होंने बताया कि तीन व्यापारियों को तलब कर लिया गया जबकि दो दुकान बंद कर चले गए। पुलिस को कुछ माल की बरामदगी भी हुई है जिसका खुलासा एकसाथ किया जाएगा। फिलहाल कर्नाटक पुलिस का दल अजमेर में डेरा डाले हुए हैं।
अजमेर : धोखाधड़ी के मामले में दम्पती अरेस्ट
अजमेर शहर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने धोखाधड़ी के जरिए पैसा हड़पने के मामले में आज एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी दातार सिंह नरुका ने बताया कि मई 2019 में स्थानीय जादूगर निवासी उमेश ने जीवन सुरक्षा एग्रो कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ सात लाख रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने आज मूलरूप से टोंक के रहने वाले दंपती रामराज मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिंकी देवी एवं राजकुमार के रूप में हुई। इसी मामले में पुलिस को तीन अन्य आरोपियों की तलाश है। उन्होंने बताया कि कंपनी के जरिए ये लोग पैसा का विनयोजन और एफडीआर के माध्यम से बड़े लाभ का लालच दिया करते थे।