कर्नाटक में कांग्रेस के ऊपर लगता है, संकट के बादल मंडरा रहे है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (DK shivakumar) की गिरफ्तारी के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी चर्चा में आ गए है। सिद्धारमैया ने अपनी ही पार्टी के नेता को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया।
दरअसल, बुधवार को सिद्धारमैया मैसूर में मौजूद थे। इस दौरान उनके आदमी ने किसी अधिकारी से सिद्धारमैया की बात कराने की कोशिश की। इससे सिद्धारमैया आपा खो बैठे और सबके सामने अपने ही कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया।
बता दें, यह व्यक्ति मोबाइल फोन पर सिद्धारमैया को जबरन किसी अधिकारी की बात करवाना चाहता था और कुछ पैरवी करवाना चाहता था। इससे नाराज सिद्धारमैया ने अपना आपा खो दिया और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Frustration of Former CM @siddaramaiah reaches peak, slaps a CONgres worker in the presence of media in Mysuru.
Arrogance & highhandness of CONgress leaders exposed again, there is no respect for any of the karyakartas in the party. pic.twitter.com/VJc3Fluqyw
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) September 4, 2019
दूसरी तरफ भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने इस घटना के लिए पूर्व सीएम का वीडियो शेयर करते हुए आलोचना की है। शोभा ने कहा कि ये पूर्व सीएम सिद्धारमैया की बौखलाहट है उन्होंने मैसूर में मीडिया की मौजूदगी में एक कांग्रेस कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा।