बागलकोट। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल ही में सामने आई श्रद्धा वॉकर की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। श्रद्धा की हत्या करने वाले प्रेमी ने शव के 35 टुकड़े कर दिए और बाद में रात में उन टुकड़ों को उठाकर जंगल में फेंक दिया। अब कर्नाटक में भी एक ऐसा ही भयानक हत्या का मामला सामने आया है जिसमें एक बेटे ने अपने पिता की हत्या करने के बाद शव के 30 से ज्यादा टुकड़े कर कुएं में फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम विठ्ठल कुलाली (20) है। बागलकोट जिले के मुधोला निवासी परशुराम कुलाली (54) का बेटा विठ्ठल है। कहा जा रहा है कि रोज नशे में आने वाले परशुराम अपने बेटे पर हमला कर देते थे। इतना ही नहीं अपशब्दों का प्रयोग कर उसे अपमानित भी किया करते थे। इस कारण पुत्र विठ्ठल ने अपने पिता की हत्या करने का फैसला किया।
देर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 6 दिसंबर को परशुराम शराब पीकर घर आया। इसी समय परशुराम का अपने पुत्र से लड़ाई हुआ। जब लड़ाई दुखद हो गई, तो विठ्ठल ने गुस्से में अपने पिता को रॉड से मार डाला और पिता के 30 से ज्यादा टुकड़े कर बेटे ने बोरहोल में फेंक दिया।
जेसीबी से हत्या करने के बाद वह जानबूझ कर शव को मुधोल के बाहरी इलाके मंटुर बाईपास के पास अपने ही खेत में ले गया। वह शव को बोरवेल में फेंकने का प्रयास किया लेकिन शव बोरहोल में नहीं गया।
इसलिए उसने कुल्हाड़ी से अपने पिता के शरीर के 30 से अधिक टुकड़े करके एक कुएं में फेंक दिया। कुएं से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच की तो हत्यारे का रहस्य का खुलासा हुआ और आरोपी विठ्ठल को गिरफ्तार कर लिया गया।