बेंगलुरु। कर्नाटक के चामराजनगर जिले में मंदिर का प्रसाद खाने से 13 लोगों की हुई मौत के हादसे को लोग भुला भी नहीं पाए थे कि राज्य के बगलकोट जिले के कुलाली गांव स्थित चीनी मिल में रविवार को बॉयलर में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि राज्य के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विधायक मुर्गेश निरानी की उक्त चीनी मिल के बॉयलर में विस्फोट से यह हादसा हुआ। हादसे के कारण का पता नहीं चल सका है।
निरानी ने बॉयलर इकाई में विस्फोट से यह हादसा होने से साफ इन्कार करते हुए कहा कि विस्फोट चीनी मिल के डिस्टलरी संयंत्र के कचरा प्रबंधन संयंत्र में हुआ।
पुलिस ने इस हादसे में मरने वालों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसके कारण तीन मंजिली इमारत ध्वस्त हो गई। अग्निशमन विभाग के कर्मी क्रेनों और भारी मशीनरी की मदद से मलबा हटाने का काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं। विपक्ष के नेता एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येद्दियुरप्पा ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने निरानी से मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की बात की है।