भारत के दक्षिणी राज्यों केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से जान-माल के काफी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। खबर के अनुसार, कर्नाटक में बारिश की वजह से दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, केरल में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे है।
बता दें, मौसम विभाग की तरफ कर्नाटक के कुछ इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि समुद्री इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बीते कुछ दिनों से कर्नाटक में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। भारी बारिश के चलते कई स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
वहीं कर्नाटक के प्रदेश आपदा प्रबंधन केंद्र के डायरेक्टर जीएस श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों में प्रदेश में बारिश और तेज होने की संभावना है। इसके अलावा कृष्णा और इसकी सहायक नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ेगा।
केरल, तमिलनाडु में भी रेड अलर्ट
केरल में भी अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश के कारण अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं।