शिवमोगा। कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के सदस्य हर्ष की हत्या में शामिल चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हर्ष की रविवार रात यहां हत्या कर दी गई थी।
हर्ष हत्याकांड में इन चारों की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अभी तक कुल छह गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक बीएम लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि हमने कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बाकी आरोपियों को अभी गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों की पहचान मोहम्मद कासिफ, सैय्यद नदीम, आसिफुल्ला खान, रिहान शरीफ, निहान और अब्दुल अफसान के रूप में की गइ्र है। उन्होंने बताया कि इन छह लोगों में से चार लोग सीधे तौर पर हमले में शामिल थे और दो हत्या की साजिश और समर्थन में शामिल थे।
प्रसाद ने बताया कि इसके अलावा और भी आरोपी हो सकते हैं, जिन पर पुलिस नजर रख रही है और जरूरत पड़ने पर जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में से चार पर शिवमोगा शहर में दंगे और मारपीट से संबंधित आपराधिक मामले दर्ज हैं। मोहम्मद कासिफ और सैय्यद नदीम के खिलाफ आपराधिक मामले थे।
उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में सामने पता चला है कि कासिफ पर लगभग सात मामले थे और नदीम पर लगभग दो मामले दर्ज थे। हमने अभी चार लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन निश्चित रूप से उनमें से दो के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
प्रसाद ने कहा कि पीड़ित के खिलाफ भी वर्ष 2016 और 2017 में दंगा करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए आपराधिक मामले दर्ज कराये गये थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पिछले एक से दो सप्ताह की सभी गतिविधियों की जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिवमोगा में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 1,200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि हमलावर कार में सवार होकर घटनास्थल पर आए थे लेकिन पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि हर्ष का पीछा करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई।
गौरतलब है कि रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने हर्ष की चाकू मारकर हत्या कर दी और उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद हिंदू संगठनों के सदस्य हर्ष की हत्या की निंदा करने के लिए मेगन अस्पताल के बाहर जमा हो गए।
सात फरवरी को हर्ष ने हिजाब के खिलाफ टिप्पणी की थी और ड्रेस कोड पर सहमति जताई थी। हर्ष हत्याकांड के लिए कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के सचिव रेणुकाचार्य ने हर्ष की हत्या की निंदा की और उन्होंने कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार और बीके हरिप्रसाद द्वारा दिए गए ‘भड़काऊ बयानों’ को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने गृह मंत्री से हर्ष हत्या मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से करवाने का आग्रह किया। रेणुकाचार्य ने मृतक के परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की है।जिला प्रशासन ने हर्ष की हत्या के तुरंत बाद सोमवार को दो दिनों के लिए निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी और विद्यालय और महाविद्यालय बंद करने के निर्देश दिए। हर्ष की अंतिम यात्रा पर भी पथराव किया गया।