अजमेर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से आज अजमेर में आनंदपाल एनकाउंटर मामले में सर्वसमाज द्वारा किए गए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को भी सीबीआई जांच में घसीटने के और दर्ज मामले को निरस्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया।
करणी सेना अजमेर इकाई के नगर अध्यक्ष भवानी सिंह पड़िहार ने बताया कि यह ज्ञापन संगठन के नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के निर्देश पर कलेक्टर को दिया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रपति से आनंदपाल फर्जी एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच में सर्वसमाज के प्रदर्शनकारियों को भी जोडा गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सर्वसमाज द्वारा किए गए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद उसे सीबीआई दायरे में रखा गया है और मामला दर्ज किया गया है उसे तुरंत निरस्त किया जाए तथा मूल मामले की सीबीआई जांच कराई जाए ताकि आनंदपाल फर्जी एनकाउंटर मामले की वास्तविक स्थिति देश के सामने आ सके।