जयपुर। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर और अपाशक्ति खुराना की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ आख़िरकार आज सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई। फिल्म का काफी समय से फैंस इंतजार कर रहे थे। कार्तिक आर्यन इन दिनों सबकी पहली पसंद बने हुए है। वह अपनी हर फिल्म से फैंस के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ रहे है। तो चलिए जानते है फिल्म रिव्यू –
स्टार कास्ट – कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर, अपाशक्ति खुराना निर्देशक – मुदस्सर अजीज
मूवी टाइप – रोमांटिक कॉमिडी
समय अवधि- 2 घंटा 2 मिनट
हमारी रेटिंग – 4 /5 (****)
कहानी-
फिल्म की कहानी कानपुर के अभिनव त्यागी उर्फ चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) की है। वह पढ़ाई में होशियार रहने की वजह से अच्छी सरकारी नौकरी पा लेते है। वेदिका (भूमि पेडनेकर) से चिंटू की अरेंज मैरिज हो जाती है। दोनों की मैरिज लाइफ अच्छी चल रही होती है, मगर कुछ समय बाद चिंटू की जिंदगी रूटीन और बोरियत से गुजरने लगती है। इसी दौरान तपस्या सिंह (अनन्या पांडे) की एंट्री होती है। वह मॉडर्न और खूबसूरत होती है, जिसपर चिंटू त्यागी भी लट्टू होने लगते है। इसके बारे में चिंटू त्यागी का खास दोस्त फहीम रिजवी (अपारशक्ति खुराना) को सब पता होता है। अब आगे की कहानी जानने के लिए आपको नजदीकी सिनेमाघरों में जाना होगा।