अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में तीर्थराज पुष्कर में शनिवार से कार्तिक महीने के आगाज के साथ ही कार्तिक स्नान प्रारम्भ हो जाएंगे।
कार्तिक स्नान पूरे एक महीना कार्तिक पूर्णिमा तक जारी रहेंगे। एकादशी से पूर्णिमा तक पंचतीर्थ स्नान का विशेष धार्मिक महत्व होने के कारण इस मौके पवित्र पुष्कर सरोवर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती हैं लेकिन कोरोना के चलते केन्द्र सरकार द्वारा अनलॉक-5 की गाइडलाइंस को 30 नवम्बर तक बढ़ा दिए जाने से इस बार अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का आयोजन नहीं होगा।
उल्लेखनीय हैं कि कार्तिक स्नान का हिन्दू संस्कृति में विशेष महत्व है। कार्तिक स्नान करने वाले लोग पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ पूरे मास व्रत रखते और पवित्र तीर्थों पर पहुंचकर स्नान करते है। पुष्कर सरोवर का दर्जा गंगा के समकक्ष है और यहां सृष्टि रचयिता ब्रह्मा का मंदिर भी है। अजमेर जिला प्रशासन भी किसी तरह की तैयारी नहीं कर रहा है।