अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर स्थित पवित्र सरोवर पर आज आश्विन मास की पूर्णिमा के मौके पर कार्तिक स्नान प्रारंभ हो गया।
आश्विन मास को शुरू हुआ यह स्नान एक महीने कार्तिक पूर्णिमा तक जारी रहेगा। पूर्णिमा के मद्देनजर श्रद्धालुओं का सरोवर पर सुबह से ही जमगठ शुरू हो गया और सुबह जल्द स्नान कर पूजा अर्चना की गई तथा मंदिरों में कार्तिक मास की कहानी सुनी गई।
कार्तिक स्नान करने वाले लोग पूरे माह व्रत रखते हुए पुष्कर तथा अन्य पवित्र तीर्थों पर स्नान करते हैं। कार्तिक पूर्णिमा से पहले पुष्कर में भरने वाले अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा तक पंचतीर्थ स्नान का आयोजन होता है।
बारह नवंबर को पड़ने वाली कार्तिक पूर्णिमा को लाखों श्रद्धालु परंपरागत तरीके से सरोवर में स्नान करेंगे वहीं आज आश्विन मास की पूर्णिमा (शरद पूर्णिमा) के मौके पर अजमेर-पुष्कर में लोगों ने दान पुण्य किया तथा रात में औषधि युक्त खीर का वितरण होगा। अजमेर में बंगाली समाज ने शरद पूर्णिमा के मौके पर लक्ष्मी माता की विशेष पूजा की।