नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम की बैंक जमा सहित देश-विदेश में स्थित 54 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है।
ईडी ने गुरुवार को बताया कि आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति चिदंबरम और उनकी कंपनी एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंस्लटिंग प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति जब्त की है।
जाँच एजेंसी ने नयी दिल्ली के जोर बाग स्थति आवास, ऊटी और कोडईकोनाल स्थित बंगले के साथ ही ब्रिटेन में एक आवास और स्पेन में बार्सिलोना टेनिस अकादमी और बैंक जमा जब्त की गई है।
जोर बाग स्थित आवास में कार्ति चिदंबरम की हिस्सेदारी 50 फीसदी है और इस संपत्ति में पी चिदंबरम और नलिनी चिदंबरम के भी नाम है।